बलरामपुर

भाषण स्पर्धा में तबस्सुम ने मारी बाजी
16-Nov-2022 7:05 PM
भाषण स्पर्धा में तबस्सुम ने मारी बाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,16 नवंबर।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत किस्मत महाविद्यालय में महाविद्यालय स्तरीय भाषण एवं इलेक्शन की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

महाविद्यालय स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तबस्सुम खातून ने प्राप्त किया, जिसका विषय था लोकतंत्र के सशक्तिकरण में मीडिया की भूमिका। इलेक्शन च्जि प्रतियोगिता में महाविद्यालय के प्रथम स्थान असरिता ने प्राप्त किया। 

कार्यक्रम महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य सबीना खातून की उपस्थिति में आयोजित किया गया इस दौरान महाविद्यालय के समस्त अध्यापक और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। 

महाविद्यालय में बाल दिवस के अवसर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।


अन्य पोस्ट