बलरामपुर

छात्र जोश जुनून को बनाए रखें और जीवन में तरक्की कीजिए-कुरैशी
09-Nov-2022 9:58 PM
छात्र जोश जुनून को बनाए रखें और  जीवन में तरक्की कीजिए-कुरैशी

लरंगसाय कॉलेज में विधिक साक्षरता शिविर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रामानुजगंज, 9 नवंबर।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस एवं आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत अखिल भारतीय जागरूकता एवं आउटरीच अभियान के तहत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन शासकीय लरंगसाय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिराजुद्दीन कुरैशी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मधुसूदन चंद्राकर महाविद्यालय के प्राचार्य आरबी सोनवानी, जनभागीदारी अध्यक्ष अशोक जयसवाल, सदस्य विकास दुबे की मौजूदगी में किया गया।

इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिराजुद्दीन कुरैशी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा- मैं हमेशा छात्र-छात्राओं से बात करने का इच्छुक रहता हूं, जब भी न्यायालय के व्यस्त कार्यों के बीच समय मिलता है, मैं आप लोगों के बीच रूबरू जरूर होता हूं।  हम जिस समाज से आते हैं, हमें यदि कामयाबी मिलती है और हम किसी भी पद में हो, उस समाज के प्रति ऋ ण चुकाना हमारी जिम्मेदारी है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से मैं आप लोगों को विधिक जानकारी के साथ-साथ अन्य आपके व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास सहायक बन सके, ऐसी बातों से रूबरू कराता हूं। आप सब महाविद्यालय तक का सफर तय करके आपने बता दिया है कि आप में जोश जुनून है आप आगे बढ़ सकते हैं इसी जोश जुनून को बनाए रखें और जीवन में तरक्की कीजिए।

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मधुसुधन चंद्राकर ने कहा कि 1987 राष्ट्रीय विधिक प्राधिकरण की स्थापना नई दिल्ली में हुई थी। आजादी के 45 वर्षों के बाद राष्ट्रीय विधिक प्राधिकरण स्थापना करने की आवश्यकता इसलिए पड़ी कि लोगों को विधिक जागरूकता बनाया जा सके एवं न्याय सब तक सुलभता से पहुंचे। श्री चंद्राकर ने कहा कि सभी नागरिकों के लिए उचित निष्पक्ष और न्याय प्रक्रिया सुनिश्चित करने हेतु जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 9 नवंबर को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाया जाता है। 

महाविद्यालय के प्राचार्य आरबी सोनवानी एवं जनभागीदारी के अध्यक्ष अशोक जायसवाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक वह छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। सुबह उठकर रोज एक सकारात्मक कार्य करने का ले संकल्प महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सभी छात्र छात्राओं से अनुरोध किया कि आप जब भी सुबह उठे तो प्रतिदिन एक सकारात्मक कार्य करने का संकल्प लें, आपको बहुत खुशी महसूस होगी। उन्होंने गुरु की महिमा पर भी अपनी बात विस्तार से रखी।

नेट पास करने वाली छात्रा को किया गया सम्मानित
न्यायाधीशों के द्वारा महाविद्यालय की छात्रा रेखा के द्वारा हिंदी विषय से नेट परीक्षा पास करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। न्यायाधीशों के द्वारा रेखा के पढ़ाई के प्रति लगन की जमकर सराहना की एवं उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।


अन्य पोस्ट