बलरामपुर
बलरामपुर, 28 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 01 नवम्बर के अवसर पर जिला मुख्यालय बलरामपुर में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। राज्योत्सव के गरिमामयी आयोजन के लिए कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. के द्वारा नोडल, सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त तथा अधिकारियों को कार्य एवं दायित्व सौंपा गया है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव को सम्पूर्ण कार्यक्रम का नोडल अधिकारी तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार अधिकारियों को दायित्व भी सौंपा गया है, जिसमें कार्यक्रम स्थल पर शांति, सुरक्षा तथा यातायात की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग को दी गई है।
कार्यक्रम स्थल में बैरीकेट्स हेतु बांस, बल्ली की व्यवस्था वनमण्डलाधिकारी श्री विवेकानन्द झा, सत्कार एवं आमंत्रण पत्र के वितरण की व्यवस्था अपर कलेक्टर श्री एस.एस.पैकरा, कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर श्री भरत कौशिक, प्रभारी तहसीलदार बलरामपुर श्री मोइनुद्दीन खान एवं नायब तहसीलदार श्रीमती संगीता साय को दी गई है। इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रम/दलों की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग श्री आर.के.शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एल महिलांगे, कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास विभाग श्री जे.आर प्रधान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के.के. जायसवाल, मंच बैरीकेटिंग एवं मंच की साज-सज्जा की व्यवस्था कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग एस.के.गुप्ता कार्यपालन अभियंता विद्युत विभाग को दायित्व सौंपा है।


