बलरामपुर

विधायक बृहस्पत ने छठ घाट का किया निरीक्षण
27-Oct-2022 8:30 PM
विधायक बृहस्पत ने छठ घाट का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 27 अक्टूबर।
सूर्योपासना के महापर्व की तैयारियों के जायजा लेने विधायक बृहस्पत सिंह छठ घाट पहुंचे। विधायक ने छठ घाट का निरीक्षण कर साफ सफाई के निर्देश देते हुए नदी में छठ पर्व मन सके, इसके लिए एक-दो दिन का इंतजार कर जेसीबी से नदी के बहाव को रोककर दूसरी ओर मोडऩे के निर्देश दिए ताकि व्रती नदी में बैठकर छठ कर सकें। इस दौरान विधायक ने छठ पूजन से जुड़ी समिति नवयुवक दुर्गा पूजा संघ के पदाधिकारियों से भी चर्चा की।

गौरतलब है कि सूर्य उपासना के महापर्व छठ पर कन्हर नदी में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ता है, वहीं नदी के जलस्तर को देखते हुए 15 दिन पूर्व कलेक्टर विजय दयाराम के. ने छठ घाटों का निरीक्षण किया था, वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी लगातार व्यवस्था बनाने में लगे हैं।

आज विधायक बृहस्पत सिंह भी राम मंदिर घाट पहुंचे, इस दौरान उन्होंने नगर पंचायत, लोक निर्माण विभाग, आरईएस छठ पूजन को लेकर तैयारी और तेज करने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि जिस प्रकार से लगातार पानी सूख रहा है यदि यही गति से पानी सूखा तो निश्चित रूप से एक-दो दिन में पानी सूखने के बाद कन्हर में छठ पर्व करना संभव होगा। यदि पानी नहीं सूखता है तो भी हम लोग प्रयास करेंगे कि जेसीबी के माध्यम से पानी की धार मोड़ देंगे की राम मंदिर घाट की ओर श्रद्धालु व्रत कर सकें। विधायक ने छठ पूजन से जुड़ी समिति नवयुवक दुर्गा पूजा संघ के पदाधिकारियों से भी चर्चा कर तैयारियों का जायजा लिया।


अन्य पोस्ट