बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 27 अक्टूबर। आम आदमी पार्टी कुसमी के पदाधिकारियों ने गुरुवार को मुख्य नगरपालिका अधिकारी को मांगों का ज्ञापन सौंपा। नगर पंचायत कुसमी के निवासियों की परेशानियों को दूर करने की मांग की गई, अन्यथा धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई।
ज्ञापन के जरिये आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को अवगत कराया कि कुसमी मुख्य मार्ग में दिनभर बड़े वाहनों के आवागमन से धूल का गुबार उड़ते रहता हैं तथा व तथा वायु प्रदूषण होने से आम जनों के जीवन में खतरा उत्पन्न हो गया है। नगर में स्वास्थ्य की बीमारी से लोग ग्रसित हो रहे हैं जो बहुत ही चिंता का विषय है।
नगर पंचायत कुसमी के मुख्य मार्ग में सफाई करते हुए धूल व गंदगी को हटाने, गड्ढों की भराई करवाने व प्रतिदिन सुबह-शाम सडक़ में पानी का छिडक़ाव करने के साथ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की गई है, जिससे आम आदमी का जीना सुलभ स्वस्थ हो सके।
उक्त मांग 2 दिवस के भीतर पूरा नहीं होने पर नगर पंचायत का घेराव कर नगर पंचायत के समक्ष धरना प्रदर्शन किए जाने चेतावनी ज्ञापन के जरिए दी गई है। ज्ञापन सौंपने के पहले गुरुवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शकील अंसारी की मौजूदगी में शिव चौक कुसमी से रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए कुसमी नगर पंचायत पहुंचे। इस दौरान मनीष एक्का, इरशाद आलम, हरीश कोडाकू, मोहम्मद अरमान, लुकमान अंसारी, शाहिद खान सहित अन्य आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।


