बलरामपुर

डिलीवरी बॉय से लूटपाट, 3 गिरफ्तार, 3 फरार
23-Oct-2022 8:34 PM
डिलीवरी बॉय से लूटपाट, 3 गिरफ्तार, 3 फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 23 अक्टूबर।
आज सुबह डीगनगर के जंगल में कोरियर में काम करने वाले डिलीवरी बॉय से लूटपाट कर भाग रहे 3 आरोपियों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, वहीं 3 फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
 
प्रतिदिन की भांति राजपुर के महुआपारा में संचालित डिलीवरी कोरियर ऑफिस में काम करने वाला डिलीवरी बॉय अमर रवि सुबह करीब 8 बजे अपने एरिया का कोरियर ऑफिस से पार्सल सामान लेकर पार्सल डिलीवर करने निकला था। उसने अपने ग्राहकों को समान डिलीवरी करते हुए जैसे ही डीगनगर के जंगल में पहुंचा, वैसे ही पहले से ही दो मोटरसाइकिल में छ: लोग घात लगाए उसे रोक लिए और हथियार से लैस आरोपियों ने डराते धमकाते हुए उसके पास रखे करीब पंद्रह हजार रुपये नगद, मोबाइल और ग्राहकों के समान सहित सब लूट कर फरार हो गए। घटना के बाद एक मोटरसाइकिल में सवार होकर तीन आरोपी बरियों की तरफ भागे, वहीं दूसरी मोटरसाइकिल में सवार तीन आरोपी राजपुर की ओर भागे।

पीडि़त अमर रवि ने राजपुर की ओर भाग रहे आरोपियों का पीछा किया, परंतु आरोपी बहुत तेज गति से राजपुर को पार करते हुए कुसमी की ओर भाग निकले। पीछा न कर पाने के कारण अमर रवि ने तत्काल राजपुर के महुआपारा स्थित डिलीवरी ऑफिस पहुंचकर घटना से संबंधित सारी जानकारी दी, जिसके बाद उन्होंने अन्य कर्मचारियों के साथ तुरंत ही थाने पहुंचकर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह को घटना की सारी जानकारी दी।

घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने चारों ओर घेराबंदी कर अपनी पुलिस टीम को आरोपियों की पतासाजी हेतु तत्काल रवाना किया। पुलिस की घेराबंदी के दौरान भाग रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से अखोरा के पास धर दबोचा। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से डिलीवरी बॉय के पास से लूटे गए सामानों को भी जब्त किया है। जबकि दूसरे मोटरसाइकिल में सवार कुसमी की ओर भागे तीन आरोपियों को पकडऩे हेतु पुलिस की टीम रवाना की गई है।


अन्य पोस्ट