बलरामपुर

संजीवनी अस्पताल के रक्तदान शिविर में युवाओं ने किया रक्तदान
21-Oct-2022 8:41 PM
संजीवनी अस्पताल के रक्तदान शिविर में युवाओं ने किया रक्तदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,21 अक्टूबर।
नगर के वार्ड क्रमांक एक में संचालित संजीवनी हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर आयोजन अस्पताल प्रबंधन के द्वारा कराया गया, जिसमें अस्पताल प्रबंधन के सदस्य सहित युवाओं के द्वारा रक्तदान किया गया।

इस अवसर पर अस्पताल के प्रबंधक डॉ. राजीव तिवारी, डॉ. विकास अग्रवाल एवं उपेंद्र रजक ने लोगों से रक्तदान की अपील की ताकि समय पर जरूरतमंदों को रक्त मिल सके एवं जान की रक्षा हो सके।

डॉ. विकास अग्रवाल ने बताया कि डॉक्टर गोयल चैरिटेबल ब्लड सेंटर अंबिकापुर के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान रक्तदान किए सभी लोगों को डॉ. गोयल ब्लड बैंक से आए डॉ. सौरभ गोयल के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।


अन्य पोस्ट