बलरामपुर
कलेक्टर - विधायक के पास पहुंचे शिक्षक, पैसे लेने के आरोप
रामानुजगंज,19 अक्टूबर। बलरामपुर रामानुजगंज जिले में प्रधानपाठक प्राथमिक शाला टी संवर्ग में 1104 एवं ई संवर्ग में 76 कुल 1180 पदों पर पदोन्नति आदेश जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा जारी करने के बाद विवाद गहरा गया है। प्रधान पाठकों का पदोन्नति सूची जारी होते ही शिकायतों की झड़ी लग गई। शिकायत लेकर शिक्षक जहां कलेक्टर के पास पहुंचे वहीं विधायक के पास भी शिकायतों की झड़ी लग गई। पैसा वसूली के लिए सिंगल सिंगल आदेश जारी करने के आरोप लगाए गए।
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पदोन्नति की गई है। शंकरगढ़ में रिक्त पद कम था अधिक लोगों का प्रमोशन हुआ अत: नजदीक के विकासखंड राजपुर कुसमी में समायोजन किया गया शेष बचे शिक्षकों का बलरामपुर विकासखंड में पदस्थापना किया गया वहीं इसी प्रकार वाड्रफनगर में भी रिक्त पद कम था तथा नजदीक के विकासखंड रामचंद्रपुर के पदों पर पदस्थापना किया गया।
जिले के सभी विकासखंडों में शिक्षकों के द्वारा लोक शिक्षण संचनालय के दिशा निर्देश के विरुद्ध पदस्थापना करने का आरोप लगाया तो वहीं आज जिला पंचायत के सभापति राजेश यादव भी शिक्षकों के साथ जिला शिक्षा कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। वही जिले के सभी विकासखंडों से पहुंचे शिक्षकों ने एक स्वर में सूची निरस्त करने को लेकर जमकर नारेबाजी की।
जिला पंचायत के सभापति राजेश यादव ने मांग की कि सूची को निरस्त करते हुए काउंसलिंग पारदर्शी तरीके से किया जाय। जिला पंचायत के सभापति राजेश यादव एवं शिक्षकों ने एक स्वर में आरोप लगाया कि जिन जिन शिक्षकों के द्वारा पैसा दिया गया, उन्हें मन मुताबिक पदस्थापना कर दिया गया वहीं जिनके द्वारा पैसा नहीं दिया गया या कम पैसा दिया गया उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान करने के लिए शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया गया।
शिकायतों की लगी झड़ी
प्रधान पाठकों का पदोन्नति सूची जारी होते ही शिकायतों की झड़ी लग गई। शिकायत लेकर शिक्षक जहां कलेक्टर के पास पहुंचे वहीं विधायक के पास भी शिकायतों की झड़ी लग गई।
पैसा वसूली के लिए सिंगल सिंगल आदेश जारी किया लगा आरोप
शिक्षक ने आरोप लगाया कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के द्वारा एक एक लोग से वसूली कर कर सिंगल सिंगल आदेश जारी किया गया ताकि आसानी से वसूली करते बने।
मनमानी रूप से हुई पदस्थापना
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिले के सभी विकासखंडों से भी काफी संख्या में शिक्षक पहुंचे थे, जिसमें इंद्रजीत यादव प्राथमिक शाला मोती नगर कुसमी से 70 किलोमीटर दूर पुनदाग इंद्रदेव सिंह प्राथमिक शाला दम कोड़ा शंकरगढ़ से बलरामपुर विकासखंड के कुसुमकोना, सीताराम का उत्तर टोला तेतरडीह से पहाड़ टोला पिपरोल, जवाहर यादव प्राथमिक शाला रहरत से सेंदुर, श्रवण कुमार प्राथमिक शाला गीतकोना शंकरगढ़ से प्राथमिक शाला जोगणिया पारा बलरामपर , सुमित गुप्ता कमलापुर कुसमी से जोगी बांध, इसी प्रकार सैकड़ों लोगों के द्वारा पदस्थापना में मनमानी करने का आरोप लगाया।
दिव्यांग शिक्षिका का भी कर दिया मनमाना पदस्थापना
पदस्थापना को लेकर किस प्रकार से भारी अनियमितता बरती गई है। इसे इस बात से समझा जा सकता है कि बलरामपुर विकासखंड के दिव्यांग शिक्षिका रेवन्ति बाई प्राथमिक शाला दलधोवा से प्राथमिकता शाला बरवाही कर दिया गया।


