बलरामपुर
समस्याएं जानी, दी कई जानकारी
कुसमी,16 अक्टूबर । भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला प्रभारी अनुराग सिंह व एनएसयूआई के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रुपेश यादव का शुक्रवार को कुसमी आगमन पर एनएसयूआई कुसमी के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
स्वागत कार्यक्रम के बाद वन विभाग के विश्राम गृह में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई, जिसमें मुख्य रूप से संगठनात्मक नियुक्ति को लेकर चर्चा की गई।
बैठक पश्चात एनएसयूआई जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कुसमी स्थित शासकीय महाविद्यालय में छात्र महापंचायत आयोजन किया गया, जिसमें सरकार के द्वारा छात्र हितों में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों के बारे में जानकारी दी गई तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं से मिलकर उनकी मूलभूत समस्याओं को जाना गया और उसके निराकरण हेतु आवश्यक पहल करने की बात कही गई।
इस दौरान छात्र महापंचायत में वरिष्ठ कांग्रेसी संतोष इंजीनियर विधानसभा, अध्यक्ष दीपक बुनकर, राहुल भारती, एनसयूआई प्रदेश सचिव नीतीश तिर्की, दीपक तिवारी , आशीष जायसवाल, आशीष यादव, हिमांशु जायसवाल, विक्रम गुप्ता, नवनीत टोप्पो, अनुराग सिंह, इमरोज खान,चंदन सिंह,दीपक सोनी, रामेश्वर भगत, संकल्प भगत एवं कॉलेज के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


