बलरामपुर

सशिमं बलरामपुर के छात्रों ने विभाग स्तरीय खेलकूद स्पर्धा में मारी बाजी
13-Oct-2022 9:10 PM
सशिमं बलरामपुर के छात्रों ने विभाग स्तरीय खेलकूद स्पर्धा में मारी बाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज 13 अक्टूबर।
सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा आयोजित विभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चरचा कालरी जिला कोरिया में संपन्न हुआ।

उक्त खेल में सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर के भैयाओं ने विद्यालय के आचार्य श्री राम निवास सिंह के  संरक्षण एवं मार्गदर्शन में हिस्सा लिया विभागीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में  भैया सूरज गुप्ता त्रि कूद में प्रथम, भैया संजू सिंह 1500 मीटर दौड़ में प्रथम, भैया नरेंद्र 3000 मीटर दौड़ में प्रथम, व अन्य भैयाओ ने अन्य खेल में द्वितीय , तृतीय स्थान प्राप्त कर अपना स्थान बनाए भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का प्राचार्य श्री शंभू नाथ मिश्रा व प्रधानाचार्य श्री विनय कुमार पाठक जी के द्वारा बधाई व शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री शंभू नाथ मिश्रा जी के द्वारा सभी प्रतिभागियों को और आगे  तक जाकर विद्यालय का नाम रोशन करने की बात कहे। प्रथम स्थान प्राप्त भैया प्रांत स्तर पर अपना स्थान बनाए ऐसी शुभकामनाएं दी गई।

इस अवसर पर विद्यालय के सभी भैया बहन व  आचार्य दीदियां उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट