बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 7 अक्टूबर। गुरुवार को प्रदेश के संपूर्ण जिले में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेलों का प्रारम्भ किया जाना था. इसी तारतम्य में कलेक्टर बलरामपुर विजय दयाराम द्वारा नगरीय निकाय क्षेत्र बलरामपुर के हाई स्कूल खेल मैदान में विधिवत उद्घाटन किया गया. जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीता यादव भी उपस्थित रही।
गुरुवार से छत्तीसगढ़ में शुरू हुए छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में जिले भर के समस्त 481 क्लबों के तहत छत्तीसगढिय़ा पारंपरिक खेलो का आयोजन किया गया. आज से शुरू हुए छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में कुल 14 प्रकार के खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया. जिसमें खिलाडिय़ों को विभिन्न वर्गो में उम्र के अनुसार शून्य से 18 वर्ष 18 से 40 वर्ष एवम 40 वर्ष से अधिक उम्र के महिला व पुरुषो ने प्रतिभाग किया. आज से प्रारंभ हुए छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेलों का आयोजन 11 अक्टूबर तक चलेगा जिसमे खिलाड़ी खेलो में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे. आज हुए खेलो में जिले के समस्त विकास खण्ड व नगरीय क्षेत्रों में समाचार लिखे जाने तक खेलों का आयोजन चल रहा था।
कलेक्टर बलरामपुर ने लोगो से छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेलों में भाग लेने के लिए सभी उम्र के महिला व पुरुषो को आमंत्रित किया है व भाग लेकर प्रदेश स्तर में बलरामपुर का नाम अग्रणी रहे ऐसे अपेक्षा व शुभकामनाएं दीं
आज जिले भर में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली ,लंगड़ी दौड़ कब्बड्डी, खो खो, रस्साकसी, कांचा, बिल्लस, फुगड़ी, गड़ा, भौरा, 100 मिटर दौड़ एवम लंबी कूद का आयोजन किया गया व आगामी 11 अक्टूबर तक समस्त ग्रामों वी नगरीय निकाय में शुरू रहेगा, इन खेलों में जिले का कोई भी निवासी अपने ग्राम के अंतर्गत प्रतिभाग कर सकेगा
आज के कार्यक्रम में जिले के अधिकारी, कर्मचारी व राजीव युवा मितान के जिला नोडल अधिकारी डा. अभिषेक पाण्डेय क्षेत्र में रह कर सफल शुरुवात की तैयारी में जुटे रहे।


