बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 26 सितंबर। अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस के अवसर पर नगर के वार्ड क्रमांक 2 में संचालित साईं बाबा पब्लिक स्कूल के द्वारा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का संदेश देते हुए नगर के प्रमुख चौक-चौराहों से रैली निकाली गई, वहीं गांधी मैदान, लरंगसाय चौक 12वीं बटालियन, भारत माता चौक में नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया।
साईं बाबा पब्लिक स्कूल के बच्चों के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ यह संदेश को सार्थक करते नुक्कड़ नाटक की लोगों ने जमकर सराहना की। इस अवसर पर साईं बाबा पब्लिक स्कूल के संचालक मनोज गुप्ता ने सभी को अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि दुनिया भर में सितंबर माह के चौथे रविवार को अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस मनाया जाता है। इस साल 25 सितंबर को विश्व बेटी दिवस मनाया गया।
संस्था के द्वारा बेटी दिवस को लेकर विशेष तैयारियां की गई थी, जहां बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देते हुए रैली निकाली गई, वहीं समाज को संदेश देने वाला नुक्कड़ नाटक भी विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया गया।


