बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 24 सितंबर। पूरे भारत में छत्तीसगढ़ मात्र एक ऐसा राज्य है, जहां चावल से अधिक कीमत में धान की खरीदी होती है। एक ओर केंद्र सरकार नौकरियां छीन रही है, वहीं छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार युवाओं को नौकरियां देने का काम कर रही हैं। उक्त उद्गार विधायक बृहस्पति सिंह के द्वारा ‘आपके विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम तहत ग्राम डिंडो आयोजित विशाल आम सभा को संबोधित करते हुए कही।
ग्राम डिंडो पहुंचने पर परंपरागत शैली में फूल मालाओं व पटाखों के साथ विधायक का ऐतिहासिक स्वागत किया गया। इस अवसर श्री सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के द्वारा लगातार समाज के सभी वर्गों के लिए कार्य किया जा रहा है। जनहित में लगातार बड़े-बड़े निर्णय लिए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पहले भाजपा के शासनकाल में जब चुनाव आता था, तब राशन कार्ड बनाया जाता था, फिर बाद में सत्यापन के नाम पर काट दिया जाता था, परंतु जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार बनी है, तब से पात्र हितग्राहियों के लगातार राशन कार्ड बन रहे हैं।
सत्यापन के नाम पर अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया गया। सन 2005 से पहले काबिज सभी लोगों को आदिवासी गैर आदिवासी पिछड़ा सभी लोगों को पट्टा का वितरण किया जाएगा। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
ग्राम डिंडो में हुए विधायक ऐतिहासिक स्वागत एवं जनसभा में उमड़ी भीड़ को देखकर विधायक ने भी सौगातो की झड़ी लगा दी जहां उन्होंने प्री मैट्रिक छात्रावास हॉस्टल के लिए 1 करोड़ 92 लाख रुपय होने की घोषणा की तो वहीं सांस्कृति मंच के लिए 3 लाख रुपय, बालक छात्रावास आहात निर्माण की घोषणा, मिडिल स्कूल एवं हाई स्कूल में ट्यूबवेल देने की घोषणा,बंका पहाड़ मंदिर के लिए 3 लाख रुपय, ईदगाह के बाउंड्री वॉल के लिए 3 लाख रुपय देने की घोषणा की वहीं अन्य घोषणाएं भी की।विधायक के द्वारा क्षेत्रीय कला संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कीर्तन मंडली मांदर पार्टी बैंड बाजा पार्टी सहित अन्य कला संस्कृति से जुड़े कमेटियों को 20 हजार रुपय देने की घोषणा की।
6 बेड के आइसोलेशन वार्ड का उद्घाटन, विधायक मद से एंबुलेंस देने की घोषणा की
विधायक के द्वारा अपने क्षेत्र प्रवास के दौरान डिंडो अस्पताल में जहां पहले से 10 बेड थ वहां अतिरिक्त 6 बेड का आइसोलेशन वार्ड का उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक के द्वारा विधायक मद से एंबुलेंस देने की भी घोषणा की।


