बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 22 सितंबर। काशी के प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा 7 दिवसीय श्री रामलीला महोत्सव का आयोजन स्थानीय गांधी मैदान में किया जा रहा है। तीसरे दिन श्री रामलीला महोत्सव में सम्मिलित होने नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल, किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विकास दुबे, समाजसेवी अशोक केसरी, संजय गुप्ता पहुंचे जिन्होंने आरती करके श्री रामलीला महोत्सव का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा श्री रामलीला महोत्सव के कलाकारों की सराहना करते हुए कहा कि जिस प्रकार से इन्होंने रामायण का जीवंत मंचन किया जा रहा है एवं रामायण के सभी प्रमुख प्रसंगों का जिस प्रकार से विवरण किया जा रहा है, वह निश्चित रूप से रामायण जनमानस तक पहुंच रहा है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि श्री रामलीला महोत्सव में समाज को एक संदेश देने का भी कार्य किया जा रहा है किस प्रकार से एक आदर्श पिता आदर्श पुत्र के कर्तव्य होते हैं उसे राम एवं दशरथ के रूप में बताया जा रहा। साथ ही अन्य पात्रों के द्वारा भी जीवंत अभिनय के साथ समाज को सकारात्मक संदेश देने का कार्य किया जा रहा है।
किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विकास दुबे ने कहा कि श्री राम लीला महोत्सव का सात दिवसीय आयोजन की सराहना की एवं कहा कि ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए ताकि हमारी कला संस्कृति जीवित रहें एवं लोगों को रामायण के बारे में बारीकी से जानकारी मिले।
इस दौरान रामलीला महोत्सव के संचालक शिवलाल चौरसिया एवं व्यवस्थापक लवकेश चौरसिया सहित नगरवासी उपस्थित रहे।


