बलरामपुर
कलेक्टर, एसपी, लोनिवि के अफसरों से शिकायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 21 सितंबर। एक बार फिर लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता निविदा को लेकर विवादों के घेरे में आ गए हैं। ठेकेदार के द्वारा निविदा फार्म खोलने में बाद हेराफेरी करने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों एवं रामानुजनगंज थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एम एल उरांव ने कहा कि इस प्रकार की शिकायतें पहले भी आई थी जिनकी जांच हो रही है। यदि शिकायत फिर आती है तो जांच कराई जाएगी एवं सख्त कार्रवाई होगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उप संभाग रामानुजगंज के अंतर्गत विभिन्न मार्गों के डब्ल्यूएमएम पेच मरम्मत का कार्य एवं उप संभाग कुसमी अंतर्गत विभिन्न मार्गो में डब्ल्यूएमएम पेच मरम्मत का कार्य के लिए दोनों कार्यों की अनुमानित लागत 15-15 लाख रुपए है जिसके लिए निविदा आमंत्रित की गई। ठेकेदार के द्वारा आरोप लगाया गया कि निविदा खोलने की प्रक्रिया 19 सितंबर को शाम 6.30 बजे की गई जिसमें मेरा सिंगल निविदा खोला गया, वहीं अन्य निविदा को नहीं खोला गया।
ठेकेदार के द्वारा आरोप लगाया गया गया कि कार्यपालन अभियंता के द्वारा अपने चहेते ठेकेदार को कार्य देने के लिए मनमानी की गई। कार्यपालन अभियंता के द्वारा अपने चहेते ठेकेदारों के पास निविदा संबंधित दस्तावेज अपूर्ण होने के बाद भी उनके टेंडर को आगे बढ़ाया। यहां तक की कार्यपालन अभियंता के द्वारा टेंडर को मैनेज करने के लिए मेरे ऊपर बार-बार दबाव बनाने का कार्य किया गया जिसकी सूचना मैंने मुख्य अभियंता अंबिकापुर को मोबाइल से दी।यादव कंस्ट्रक्शन के नीलेश दुबे ने कलेक्टर पुलिस अधीक्षक एवं रामानुजनगंज थाना में आवेदन दे कार्यवाही की मांग की है।
कलेक्टर ने दिए एसडीएम को जांच के निर्देश
ठेकेदार के द्वारा निविदा फार्म खोलने के बाद हेरा फेरी किए जाने की शिकायत कलेक्टर से जनदर्शन में की, जिसके बाद तत्काल कलेक्टर ने एसडीएम को जांच के निर्देश दिए।
चहेते ठेकेदार को लाभ दिलाने के लिए ठेकेदार का सिंगल फार्म खोला
7 ठेकेदारों के द्वारा निविदा भरी गई थी परंतु अपने चहेते ठेकेदार को लाभ दिलाने के उद्देश्य यादव कंट्रक्शन का सिंगल फार्म खोला गया ताकि निविदा निरस्त हो जाए एवं वे अपने चहेते ठेकेदार को पुन: लाभ दिला सके।


