बलरामपुर

सेवा पखवाड़ा: खिलाडिय़ों को किट व बुजुर्गों का सम्मान
21-Sep-2022 10:58 PM
सेवा पखवाड़ा: खिलाडिय़ों को किट व बुजुर्गों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 21 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी जिला बलरामपुर रामानुजगंज के द्वारा सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत आज जिला पंचायत के सभापति राजेश यादव के नेतृत्व में ग्राम कमलपुर में भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल, जनपद उपाध्यक्ष बलरामपुर भानु प्रकाश दीक्षित, कृष्णा गुप्ता दीनानाथ यादव, शैलेश गुप्ता के उपस्थिति में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 के 12 फुटबॉल टीमों को फुटबॉल किट एवं बुजुर्ग को पैर धोकर धोती एवं बुजुर्ग महिला को पैर धोकर साड़ी देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल ने कहा की देश के प्रधान सेवक के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जिस प्रकार से 24 घंटा देश के सेवा की जा रही हैं उन्हीं से प्रेरणा लेकर हम लोगों के द्वारा भी उनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रम सेवा पखवाड़ा के रूप में करवा रहे हैं। इसी के तहत आज जिला पंचायत के सभापति राजेश यादव के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जनपद पंचायत उपाध्यक्ष भानु प्रकाश दीक्षित ने कहा कि राजेश यादव भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष थे, तब से वे इस प्रकार से रचनात्मक कार्यक्रम कराते रहे हैं एवं मैं उनकी टीम में सम्मिलित था। आज उनके द्वारा जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम कराया गया, वह बहुत ही प्रशंसनीय है।

जिला पंचायत के सभापति राजेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर हम लोगों के द्वारा पहले भी इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है। हम सब को गर्व है कि देश के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी देश के मान, सम्मान एवं स्वाभिमान को बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। क्षेत्र में फुटबॉल खिलाडिय़ों की कमी नहीं है जो अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं उनके हौसला को बढ़ाने के लिए आज मैं अपने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 के 12 टीमों को फुटबॉल किट प्रदान किया गया।

पत्रकारों को भी किया गया सम्मानित

सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में जिले के प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों को शाल-श्रीफल देकर भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल एवं जिला पंचायत के सभापति राजेश यादव के द्वारा सम्मानित किया गया।


अन्य पोस्ट