बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 12 सितंबर। रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत विजयनगर के प्राथमिक शाला एवं आंगनबाड़ी से महज 20-25 मीटर दूरी पर ही डबरी निर्माण कर दिया गया है।
प्राथमिक शाला एवं आंगनबाड़ी के बच्चे डबरी के आस-पास ही आकर खेलते रहते हैं, ऐसे में यह डबरी कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। समय रहते प्रशासन को इस ओर गंभीरता से ध्यान दिए जाने की जरूरत है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम विजयनगर के कटान पारा प्राथमिक शाला संचालित है, जिसमें 100 से अधिक बच्चे पढ़ाई करते हैं, वहीं आंगनबाड़ी में भी 15 से 20 बच्चे जाते हैं।
प्राथमिक शाला एवं आंगनबाड़ी केंद्र से महज 20 से 25 मीटर दूरी पर ही डबरी का निर्माण कर दिया गया है, जो करीब 10 फीट गहरा है व पानी उसमें भरा रहता है। बच्चे भी डबरी के आसपास ही खेलते रहते हैं, ऐसे में डबरी कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है, तत्काल प्रशासन को इस ओर गंभीरता से ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है।


