बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,4 सितंबर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय टाउन हॉल में रामानुजगंज विधानसभा के ब्राह्मणों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिन्हें विधायक ने साल श्रीफल देकर सम्मानित किया एवं पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
रामानुजगंज विधानसभा के बलरामपुर विकास खंड एवं रामचंद्रपुर विकासखंड के 200 से अधिक ब्राह्मणों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के लोगों ने कहा कि पहली बार किसी जनप्रतिनिधि ने ब्राह्मण समाज के लोगों को सम्मानित किया है।
इस अवसर पर विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि मैं एक मजदूर का बेटा हूं, मेरी मां खेतों में काम करती थी, जब मेरे पिताजी पहली बार जब मेरा नाम लिखवाने के लिए स्कूल गए तो शिक्षक ने जन्म तिथि एवं नाम पूछा तो मेरे पिता सिर्फ इतना बता पाए कि गुरुवार को जन्म लिया है जिसके बाद शिक्षक ब्राम्हण शर्मा सर ने मेरा नाम बृहस्पत व जन्म तिथि 7 अक्टूबर 1960 दर्ज किया जिसके बाद से मेरी जन्म तिथि एवं नाम जाना जाने लगा। आज मेरे लिए बहुत सौभाग्यशाली क्षण है। मैं आप लोगों के सामने आप ही आशीर्वाद से खड़ा होकर बोलने लायक बना हूं। आप लोगों के द्वारा जन्म से लेकर मृत्यु तक के संस्कार कराए जाते हैं। आप लोगों की ही बताए रास्ते पर चलकर मैं आज समाज के लिए बहुत कुछ करना चाहता हूं एवं कर रहा हूं।
इस दौरान ब्राह्मण समाज के दर्जनों लोगो ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी जनप्रतिनिधि के द्वारा इस प्रकार से ब्राह्मण समाज के लोगों को सम्मानित करने का कार्य किया है। हम लोग का आशीर्वाद है कि वह इसी प्रकार से तरक्की करते रहें एवं क्षेत्र के लिए विकास के लिए कार्य करें।
कार्यक्रम के पश्चात विधायक के द्वारा बैठाकर सभी ब्राह्मण समाज के लोगों को खुद भोजन कराया। इस दौरान परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष विकास दुबे, नंद कुमार पांडे जितेंद्र पांडे रमेश उपाध्याय, धीरज मिश्रा, शंभू उपाध्याय, विनायक मिश्रा ,विनोद तिवारी,शंभू पाठक, पप्पू मिश्रा विनय पाठक, संजय चौबे, श्याम कुशल पांडे, श्याम बिहारी शुक्ला मदन पांडे,भरदुल तिवारी, विनोद मिश्रा, विश्राम तिवारी, यशपाल दुबे, राजा चौबे इंद्रजीत दीक्षित, मनोज तिवारी, धनंजय मिश्रा, दामोदर मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन धनंजय पांडे झालो एवं आभार प्रदर्शन विनय पांडे ने किया।
परशुराम की मूर्ति बनाने के लिए 11 लाख देने की घोषणा
ब्राह्मण समाज के लोगों के द्वारा रामानुजगंज में भगवान परशुराम चौक बनवाने की मांग की। जिस पर विधायक ने तत्काल 11 लाख रुपए भगवान परशुराम की मूर्ति बनाने के लिए देने की घोषणा की। विधायक ने लोगों की मांग पर क्षेत्र में संस्कृत विद्यालय खोले जाने के लिए प्रयास प्रयास करने की बात कही। कार्यक्रम में भावुक होते हुए विधायक ने कहा कि यदि दोबारा हार्ड अटैक से बच कर आया हूं तो आप लोगों की सेवा के लिए ही।
जिला मुख्यालय में ब्राह्मण समाज के लिए भी भूमि एवं भवन की की जाएगी व्यवस्था
विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा रामानुजगंज विधानसभा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान विभिन्न समाज के लोगों के लिए भूमि एवं भवन के लिए राशि दी गई ब्राह्मण समाज के लिए भी जिला मुख्यालय बलरामपुर में भूमि एवं भवन की व्यवस्था की जाएगी।


