बलरामपुर

नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष का भव्य स्वागत, संघर्ष मोर्चा ने नए जिले को लेकर सौंपा ज्ञापन
02-Sep-2022 9:11 PM
नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष का भव्य स्वागत, संघर्ष मोर्चा ने नए जिले को लेकर सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 2 सितंबर।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के प्रथम राजपुर आगमन पर नगर के समाजसेवी एवं जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक अशोक अग्रवाल तथा नगर पंचायत अध्यक्ष सहदेव लकड़ा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ भव्य स्वागत किया, वहीं जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक अशोक अग्रवाल के नेतृत्व में कुसमी शंकरगढ़ राजपुर को मिलाकर पृथक जिला राजपुर को घोषित करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा।

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के नगर आगमन पर जिला बनाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने ज्ञापन में उल्लेख किया हैं कि पूर्व में सामरी को पृथक जिला बनाने की घोषणा कांग्रेस नेता स्व नंद कुमार पटेल ने की थी। साथ ही कांग्रेस ने अपने वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में भी शामिल किया था लेकिन वर्तमान की कांग्रेस सरकार इस दिशा में कोई पहल नहीं कर रही है, वहीं संघर्ष समिति सदस्यों के द्वारा विगत एक वर्ष से ज्ञापन के माध्यम से जागरूकता अभियान व धरना के माध्यम से सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की लगातार कोशिश कर रही हैं।

संघर्ष मोर्चा के साथियों ने नेता प्रतिपक्ष से आने वाले वर्ष 2023 के चुनाव घोषणा पत्र में कुसमी शंकरगढ़ राजपुर को मिलाकर राजपुर को पृथक जिला घोषित करने की मांग को शामिल करने के लिए निवेदन किया है। ज्ञापन पर नेता प्रतिपक्ष ने पार्टी फोरम के साथ जनभावना को देखते हुए निर्णय करने की बात कही है।

कार्यक्रम में पूर्व राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम, पूर्व सांसद कमलभान बलरामपुर रामानुजगंज भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य उदेश्वरी पैकरा, पूर्व जिलाध्यक्ष शिवनाथ यादव, पार्षद विशवास गुप्ता,कैलाश अग्रवाल, संजय सोनी, सुनील गुप्ता, सत्यनारायण अग्रवाल, संजय यादव, कन्हाई कुशवाहा शुभम सोनी व युवा मोर्चा के साथियों के साथ सैकडो नागरिक उपस्थित थे।

नेता प्रतिपक्ष ने किया कांग्रेस पर कटाक्ष
नारायण चंदेल ने कहा कि पौने 4 साल से कांग्रेस की जो भूपेश सरकार चल रही है, वह शासन नहीं कुशासन है। जब से यह सरकार बनी है छत्तीसगढ़ में पूरे विकास काम ठप्प पड़ गए हैं तेजी से अपराध बढ़ रहे है। जब से भूपेश बघेल जी बैठे हैं तब से छत्तीसगढ़ की आर्थिक व्यवस्था चरमरा गई है कर्ज में डूबी हुई है सरकार कर्ज से करा रही है सरकार। इसलिए हम सडक़ से लेकर सदन तक, ग्राम सभा से लेकर विधानसभा तक इस सरकार की नाकामी को लेकर उजागर करेंगे।

 इसको लेकर हम जनता तक जाएंगे। पिछले 22 अगस्त से पूरे प्रदेश के कर्मचारी हड़ताल पर हैं,ऑफिस में कोई काम नहीं हो पा रहा है, आम आदमी ऑफिस के चक्कर काट रहा है लेकिन इस कांग्रेस सरकार को शर्म नहीं आ रही है। सरकार अभी तक कर्मचारियों से भी बातचीत नहीं किया समस्या के समाधान के लिए कोई प्रयास नहीं किया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस शासन को उखाड़ फेंकना है और प्रदेश में भाजपा का सरकार बनानी है। उन्होंने कहा कि अटल जी ने कहा था अंधेरा छटेगा सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा।


अन्य पोस्ट