बलरामपुर

स्वामी आत्मानंद विद्यालय में स्वास्थ्य योद्धा कार्यक्रम की हुई शुरुआत
01-Sep-2022 8:55 PM
स्वामी आत्मानंद विद्यालय में स्वास्थ्य योद्धा कार्यक्रम की हुई शुरुआत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 1 सितंबर।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उत्तर माध्यमिक विद्यालय रामानुजगंज में जिला प्रशासन जिला बलरामपुर रामानुजगंज एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य योद्धा कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

इस अवसर पर रामानुजगंज विभाग के अनुविभागीय अधिकारी गौतम सिंह एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कैलाश ब्लॉक,प्रोग्राम मैनेजर तथा स्वास्थ्य विभाग के कुमार गुप्ता के द्वारा एसडीएम एवं बीएमओ को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम कि अगली कडिय़ों में जिला प्रशासन के द्वारा बनाया गया स्वास्थ्य योद्धा का वीडियो बच्चों को दिखाया गया तत्पश्चात प्राचार्य हरिओम गुप्ता के द्वारा जिला प्रशासन का स्वास्थ्य योद्धा संदेश का वाचन किया गया। एसडीएम के द्वार द्वारा एवं चिकित्सा प्रभारी के द्वारा बच्चों को स्वास्थ संबंधी जागरूकता के बारे में बताया गया एवं बच्चों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए उठाए जाने वाले आवश्यक कदम के बारे में बताया गया।

एसडीएम एवं समस्त स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रत्येक सप्ताह एक स्वस्थ संबंधी प्रशिक्षण देने के लिए आदेशित किया गया।


अन्य पोस्ट