बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,28 अगस्त। नगर में कई वाहनों से साइलेंसर चोरी करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि रामानुजगंज थाना अंतर्गत एक ही रात में पांच साइलेंसर की चोरी हुई थी,वहीं क्षेत्र में कुल 6 साइलेंसर चोरी की गई थी। पुलिस ने पांच अलग-अलग एफआईआर चोरी के दर्ज किए थे, जिसके बाद से ही लगातार पुलिस के द्वारा पतासाजी की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक युवक को धर दबोचा। उसके पास से एक जंगल में छुपा कर रखा गया साइलेंसर भी बरामद किया, वहीं चोरी की घटना में शामिल होना भी बताया।
आरोपी दीपक कुमार उम्र 21 वर्ष ग्राम करमडीहा थाना बसंतपुर को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो उसने अपने अन्य साथियों के साथ नगर में हुई मारुति इको वाहन की साइलेंसर चोरी करना स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर एक साइलेंसर भी बरामद किया, जो जंगल में छुपा कर रखा था।
आरोपी के अन्य साथी मनेंद्रगढ़ में गिरफ्तार किए गए हैं, इनको प्रोडक्शन वारंट जारी करवा कर लाया जाएगा।


