बलरामपुर

नशीली कफ सिरप के साथ युवक गिरफ्तार
28-Aug-2022 9:01 PM
नशीली कफ सिरप के साथ युवक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 28 अगस्त।
झारखंड की ओर से बिना नंबर की मोटरसाइकिल से नशीली कफ सिरप लाते युवक को पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

पुलिस के अनुसार 27 अगस्त की दोपहर 3 बजे के करीब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बिना नंबर की सुजुकी मोटरसाइकिल से फिरोज अंसारी (28 वर्ष) वार्ड क्रमांक 12 रामानुजगंज झारखंड से छत्तीसगढ़ नशीली कफ सिरप बिक्री के लिए ला जा रहा है।

जिसके बाद पुलिस ने फॉरेस्ट नाका के पास से चेकिंग के दौरान युवक को धर दबोचा। इस कार्रवाई में नवपदस्थ थाना प्रभारी संतलाल आयाम सहित पुलिस बल सक्रिय रहा।


अन्य पोस्ट