बलरामपुर

एनीकट पार करते नदी में बहा ग्रामीण, 500 मीटर दूरी पर मिली लाश
28-Aug-2022 8:50 PM
एनीकट पार करते नदी में बहा ग्रामीण,  500 मीटर दूरी पर मिली लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 28 अगस्त।
रविवार की दोपहर एनीकट से पार होने के दौरान एक ग्रामीणका पैर फिसलने के बाद बहने लगा, जिसे बचाने का प्रयास आसपास के लोगों के द्वारा किया गया, परंतु नदी की धार इतनी तेज थी कि वह बहते हुए काफी आगे निकल गया। जिसके बाद उसका शव पुल से करीब 500 मीटर की दूरी से निकाला गया। सूचना पर तत्काल मौके पर एसडीओपी एमके सूर्यवंशी, नव पदस्थ थाना प्रभारी संतलाल आयाम पुलिस बल के साथ पहुंचे।

जितावन कोडाकू पिता तुलसी कोडाकू निवासी इंद्रपुर रविवार को दोपहर 1.30 बजे के करीब एनीकट पार कर रहा था, इसी दौरान पैर फिसल गया और वह बहने लगा, जिसके बाद आसपास के लोग दौड़े, परंतु नदी का धार इतना तेज था कि वह बहते-बहते आगे चला गया। पुल से करीब 500 मीटर की दूरी पर एक पत्थर में उसका शव फंस गया जो बहते नदी के बीचोंबीच था, जिसे दो युवकों ने झारखंड की ओर से नदी में उतर कर शव को छत्तीसगढ़ की ओर निकाला गया। सूचना पर मौके पर तत्काल एसडीओपी एम. के. सूर्यवंशी व नवपदस्थ थाना प्रभारी संतलाल आयाम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

जानकारी के बाद भी नहीं पहुंची झारखंड पुलिस, छत्तीसगढ़ पुलिस 5 मिनट में पहुंची
ग्रामीण एनीकट के बीचो बीच से फिसल कर नदी में बह गया, जिसके बाद उसका शव नदी के बीचोंबीच फंसा रहा। सूचना के बाद भी झारखंड पुलिस मौके पर नहीं पहुंच पाई जबकि घटनास्थल से झारखंड पुलिस की दूरी मुश्किल से 500 मीटर थी, वहीं सूचना मिलते ही छत्तीसगढ़ पुलिस 5 मिनट में पहुंची।

9 करोड़ खर्च, फिर भी एनीकट निर्माण पूरा नहीं
जल संसाधन विभाग के द्वारा कनहर नदी में एनीकट निर्माण में 9 करोड रुपए खर्च कर दिए गए, परंतु एनीकट का निर्माण पूर्ण नहीं किया गया। स्थिति यह है कि आज तक डाउनस्ट्रीम फ्लोर का फर्श एवं दीवार का निर्माण नहीं हो पाया, जिस कारण एनीकट से जब लोग फिसलते हैं तो उन्हें संभलने का मौका नहीं मिल पाता है।


अन्य पोस्ट