बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 24 अगस्त। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में नहीं मनाने दिए जाने से नाराज एनएसयूआई प्रदेश सचिव नीतीश तिर्की ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की जाएगी।
इस पूरे मामले में एनएसयूआई प्रदेश सचिव नीतीश तिर्की ने बताया कि 23 अगस्त को एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर कुसमी में स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में केक काटना और विद्यालय के छात्र छात्राओं के मध्य रंगोली, चित्रकारी एवम भाषण प्रतियोगिता आयोजित कराना था और एक दिन पूर्व इस विषय पर स्कूल प्रबंधन से चर्चा कर अनुमति भी ली गई थी, किन्तु दूसरे दिन सुबह जब एनएसयूआई की टीम स्कूल पहुंची तो स्कूल की प्रभारी प्राचार्य सुप्रिया हालदार के द्वारा हमें किसी भी प्रकार का कोई भी कार्यक्रम करने से यह कहकर मना कर दिया गया कि डीईओ के.एल. महिलांगे द्वारा मना किया गया है।
नीतीश तिर्की ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री के जन्मदिन को लेकर बच्चों में जबरजस्त उत्साह था। स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा रंगोली बना कर तैयार कर लिया गया था। फिर हम लोग के द्वारा प्रदेश प्रभारी हेमंत पाल को फोन कर पूरे मामले को अवगत कराया गया। जिसके बाद प्रदेश प्रभारी ने डीईओ के.एल.महिलांगे और एसडीएम कुसमी चेतन साहू से मोबाईल से बात की। उन्होंने बलरामपुर कलेक्टर के द्वारा मना करने की बात कही गई और प्रिसिपल मैडम बोल रही थी- मुझे कुछ समय दीजिए, मैं आप लोग को बता रही हूं और हम लोग करीब 2 घंटे वही इंतजार किए, कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर वहां से चले गए।
एनएसयूआई प्रदेश सचिव ने कहा कि कुसमी ब्लॉक को छोड़ कर सभी जगह जिले में मुख्यमंत्री का जन्मदिन आत्मानंद स्कूल में ही मनाया गया तो हमें किस कारण मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाने से रोका गया। इस की घटना से हम कार्यकर्ताओं की भावना को ठेस पहुंची है, ऐसे में कार्यकर्ता हतोत्साहित होते हैं और उनका मनोबल कमजोर होता है। इन सभी बातों को हमारे द्वारा अपने प्रदेश अध्यक्ष के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की जाएगी। वहीं इस मामले में ‘छत्तीसगढ़’ ने बलरामपुर कलेक्टर विजय दयाराम के. व प्रभारी प्राचार्य सुप्रिया हालदार से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई, किंतु संपर्क नहीं हो पाया।


