बलरामपुर

रेप पीडि़ता से मिलने अस्पताल पहुंचे नेताम, कहा दोषी पर हो सख्त कार्रवाई
21-Aug-2022 7:55 PM
रेप पीडि़ता से मिलने अस्पताल पहुंचे नेताम, कहा दोषी पर हो सख्त कार्रवाई

रामानुजगंज, 21 अगस्त। रामचंद्रपुर थाना अंतर्गत नाबालिग रेप पीडि़ता की तबीयत बार-बार खराब होने के बाद स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। पूर्व कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम आज पीडि़ता के परिजनों से मुलाकात करने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे एवं पीडि़ता के परिजनों को ढांढस बंधाया। श्री नेताम ने मामले में पुलिस के द्वारा लापरवाही बरतने एवं अब तक आरोपियों को नहीं पकड़े जाने पर सवाल खड़े किये।

ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र के एक ग्राम में नाबालिग किशोरी साप्ताहिक बाजार घूमने अपने दो सहेलियों के साथ 16 अगस्त को गई हुई थी, जिसके बाद वह शाम को वापस अपने घर जा रही थी। इसी दौरान टनटन घाट जंगल में आरोपी बंशीर अंसारी (24) मिलवाखाड़ के द्वारा रास्ता रोककर हाथ पकड़ कर जबरदस्ती जंगल ले गया एवं रेप किया। जिसके बाद पीडि़ता के परिजन 17 अगस्त के शाम 6 बजे थाने पहुंचे।

इस संबंध में रामचंद्रपुर थाना प्रभारी सुधीर मिंज ने बताया कि पीडि़ता के बयान पर आरोपी के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट तथा अन्य धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। मामला पंजीबद्ध होने के बाद से ही आरोपी फरार है जिसे पकडऩे की पूरी कोशिश की जा रही है, जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
 
वहीं घटना के बाद नाबालिक की तबीयत बार-बार बिगड़ रही थी, जिसके बाद परिजनों के द्वारा रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जिसे देखने पूर्व मंत्री रामविचार नेताम पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मिलक ढांढस बंधाया, वहीं पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए अब तक गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की एवं सख्त कार्रवाई करने की मांग की।  श्री नेताम ने कहा कि प्रदेश में लगातार इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं, जो बहुत दुर्भाग्यजनक है। पूरे प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है।


अन्य पोस्ट