बलरामपुर

सूखे कुएं में गिरी गाय को सकुशल बाहर निकाला
18-Aug-2022 8:24 PM
सूखे कुएं में गिरी गाय को सकुशल बाहर निकाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,18 अगस्त।
पुलिस थाना परिसर के करीब 40 फीट गहरे सूखा कुआं में गाय गिर गई थी। जैसे ही इसकी सूचना गौ भक्त आकाश तिवारी को लगी तो वह अपने अन्य साथियों के साथ तत्काल मौके पर पहुंच हाइड्रा के माध्यम से 2 गौभक्त गहरे कुएं में उतरे एवं गाय को बांधकर पुलिस की सहायता से बाहर निकाला। इस कार्य की सराहना हो रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना के पीछे गहरा कुआं है जो सूखा हुआ है उसके ऊपर सीमेंटेड सीट रखा हुआ था जिस पर गाय जैसे ही चढ़ी, वह नीचे गिर गई, जिसके बाद काफी संख्या में लोग वहां एकत्रित हो गए। इसी बीच इसकी सूचना गौ भक्त आकाश तिवारी को दी गई, जो अपने साथी रितेश , मनोज प्रजापति, दीपक चौबे के साथ मौके पर पहुंचे एवं तत्काल हाइड्रा के मदद से रितेश व दीपक गहरे कुएं में उतरे एवं गाय को बांधकर बाहर सकुशल निकाला। इस दौरान पुलिस की भी मदद मिली।

रितेश-दीपक की सराहना
थाना के पीछे सूखे गहरे कुएं की गहराई करीब 40 फीट बताई जा रही है व कुआं पूर्णता सुखा हुआ था। जिस प्रकार से रितेश कश्यप व दीपक चौबे ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए हाइड्रा के माध्यम से नीचे उतर कर जहां सांस लेना भी मुश्किल हो रहा था गाय की प्राण रक्षा की, इसकी प्रशंसा पूरे नगर में प्रशंसा हो रही है।


अन्य पोस्ट