बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर,9 अगस्त। क्षेत्र के खोडरी में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या से सनसनी फैल गई। हत्या का आरोपी फरार है। सूचना पर उदयपुर पुलिस मौके पर पहुंची। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
पुलिस के अनुसार खोडरी निवासी नेम साय (32 वर्ष) घर पर था। घर के अन्य सदस्य खेत गए हुए थे। उसी वक्त चाचा के लडक़े आकाश सिंह (26 वर्ष) ने टांगी से हमला कर नेम साय की हत्या कर दी। मृतक के परिवार में उस वक्त मौजूद लोगों ने यह सब देखा और दौड़ कर खेत में जाकर अन्य सदस्यों को बताया।
इस घटना की खबर मिलते ही खेत में मौजूद परिवार के अन्य सदस्य तत्काल घर पहुंचे। आरोपी परिवार के अन्य सदस्यों को देखकर उन पर भी हमला किया और वहां से फरार हो गया।
आनन-फानन में परिजन गंभीर रूप से घायल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उदयपुर में पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या का कोई कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। मृतक के परिवार वालों को कहना है कि उनके परिवार के बीच किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं था। सूचना मिलने पर उदयपुर पुलिस उप निरीक्षक समरेंद्र सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंचे हुए थे। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।


