बलरामपुर

रामानुजगंज जेल का औचक निरीक्षण
21-Jul-2022 8:45 PM
रामानुजगंज जेल का औचक निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,21 जुलाई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामानुजगंज के अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरैशी के निर्देशन में रेशमा बैरागी,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रामानुजगंज द्वारा जिला जेल रामानुजगंज का औचक निरीक्षण किया गया।

जिला जेल रामानुजगंज के निरीक्षण क्रम में उन्होनें जेल में कैदियों को मिलने वाली भोजन को चखकर उसकी गुणवत्ता का पता लगाया एवं भोजन में सुधार करने का निर्देश दिये। साथ ही भोजन बनाने में शुद्धता का विशेष ध्यान देने हेतु जेल अधीक्षक को निर्देशित किया।

जेल अधीक्षक एवं जिला जेल रामानुजगंज में पदस्थ जेल प्रहरियों को प्रेरित किया कि कैदियों के अधिकारों की सुरक्षा उनकी जिम्मेदारी है। साथ ही उन्होनें समस्त बंदियों के बैरक में जाकर उनसे चर्चा कर उनके समस्याओं को सुना एवं उनके शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया। बरसात के मौसम में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए मच्छरों की बढ़ती संख्या में नियंत्रण हेतु डीडीटी के छिडक़ाव के लिये निर्देशित किया।


अन्य पोस्ट