बलरामपुर

कुसमी पब्लिक स्कूल में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
18-Jul-2022 5:12 PM
कुसमी पब्लिक स्कूल में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी,18 जुलाई। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता हैं इसी तारतम्य में सीबीएसई मान्यता प्राप्त कुसमी पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत  छात्र-छात्राओं का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन स्कूल प्रांगण में किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी के विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राकेश ठाकुर के दिशा-निर्देश में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 18 जुलाई सोमवार को कुसमी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विद्यालय के डायरेक्टर विकास कुमार गुप्ता एवं सोसायटी की अध्यक्ष कामिनी सिन्हा, उप प्राचार्य बिरेन्द्र डेहरी की उपस्थिति में समस्त बच्चों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बच्चों को स्वस्थ रहने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

शिक्षा के साथ- साथ अच्छे स्वास्थ्य  का महत्व
विद्यालय के डायरेक्टर विकास कुमार गुप्ता ने बच्चों को अवगत कराया कि यदि मनुष्य का शरीर स्वस्थ होगा तो वह किसी भी भौतिक समस्या या परिस्थिति का सामना कर उसका समाधान निकाल सकता है. इससे उसके मन में किसी भी तरह की परेशानी व संसय का निर्माण नही होगा. अपितु इस सफतला से उसके मन में उत्साह बढेगा और वह आगे की परिस्थितियों का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहेगा।


अन्य पोस्ट