बलरामपुर

खेत में औंधे मुंह पड़ा मिला शव, जांच
11-Jul-2022 7:45 PM
खेत में औंधे मुंह पड़ा मिला शव, जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर,11 जुलाई।
पानी भरे खेत में एक शव औंधे मुंह पड़ा मिला है। पुलिस जांच में जुटी है।

पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम फुनगी में सबेर सिंह के खेत में गांव के ही धनेश्वर पैकरा उम्र 35 वर्ष का शव पानी भरे खेत मे औंधे मुंह पड़ा मिला। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना उदयपुर पुलिस को मिलने पर थाना प्रभारी धीरेंद्र नाथ दुबे के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची तथा शव को खेत से उठवा कर पंचनामा कार्यवाही के पश्चात उदयपुर हॉस्पिटल के मरचुरी में रखवा दिया गया है।

थाना प्रभारी धीरेंद्र नाथ दुबे ने बताया कि ग्राम फुनगी में एक किसान के खेत में मृतक धनेश्वर पैकरा का शव मिला है। मौत किन कारणों से हुई है, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद चलेगा।


अन्य पोस्ट