बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 7 जुलाई। लोक निर्माण विभाग के द्वारा शासकीय लरंग साय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में करीब 70 लाख रुपए से महाविद्यालय के मरम्मतीकरण का कार्य किया जा रहा है। एक ओर नैक की टीम के महाविद्यालय में जल्द पहुंचने की संभावना है, वहीं दूसरी ओर मरम्मतीकरण अत्यंत मंथर गति से कराया जा रहा है। आरोप है कि शासन के द्वारा महाविद्यालय के लिए मरम्मतीकरण के लिए पर्याप्त राशि का प्रावधान करने के बाद भी गुणवत्तापूर्ण कार्य को लेकर ध्यान नहीं रखा जा रहा है।
गौरतलब है कि महाविद्यालय में 70 लाख रुपए शासन के द्वारा स्वीकृत किए गए थे, उक्त कार्य को लोक निर्माण विभाग के द्वारा ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा है। महाविद्यालय में रंग रोगन, खिडक़ी-दरवाजा मरम्मतीकरण, छत सीपेज को ठीक करना, मेन गेट का निर्माण, पानी की व्यवस्था के लिए आवश्यक कार्य, पेवर ब्लॉक, स्टेज निर्माण सहित अन्य कार्य कराया जाना है।
यह सभी कार्य अप्रैल 2022 तक पूर्ण कर लेना था, परंतु पर्याप्त समय होने के बाद भी कार्य अत्यंत मंथर गति से कराया गया, जिससे कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका है। दूसरी ओर महाविद्यालय में नैक टीम की भी जल्द आने की संभावना है ऐसे में मंथर गति से गुणवत्ताविहीन कार्य नैक मूल्यांकन के दौरान मुसीबत साबित होगा।
लगते ही टूटा बाथरूम का दरवाजा
बताया जाता है कि बाथरूम में जो दरवाजा लगाया गया था, वह बनते के साथ ही टूट गया है।
इस संबंध में महाविद्यालय के प्राचार्य आर बी सोनवानी ने बताया कि कार्य लोक निर्माण विभाग के द्वारा ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा है. कार्य अत्यंत मंथर गति से किया जा रहा है, जिसके लिए कई बार लोक निर्माण विभाग से पत्राचार किया गया। कार्य गुणवत्ता पूर्ण हो, जिसका लाभ महाविद्यालय को मिल सके।