बलरामपुर

बेकाबू बाइक सवार को बचाने के चक्कर में दीवार से टकराई बाइक, एक मौत
06-Jul-2022 8:06 PM
बेकाबू बाइक सवार को बचाने के चक्कर में दीवार से टकराई बाइक, एक मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर,6 जुलाई।
आज सुबह विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित बाइक सवार को बचाने के चक्कर में एक युवक की मोटरसाइकिल दीवार से टकरा गई, इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक राकेश अगरिया पिता मोहित राम उम्र 25 साल बुधवार को सुबह करीब 10 बजे ग्राम मिरगाडाँड़ से डुमरडीह अपने मित्र संतोष के साथ अपने सीडी डीलक्स बाइक में जा रहा था।

कबीर चबूतरा उदयपुर के समीप विपरीत दिशा से आ रही बाइक सवार को बचाने के चक्कर में राकेश अगरिया अपने बाइक का ब्रेक लगाया, बाइक अनियंत्रित होकर एक दीवार में जा टकराई, जिससे पीछे बैठा संतोष गाड़ी से छिटक कर गिर गया। वाहन चालक राकेश अगरिया दीवार से टकराते हुए रोड में बने नाली के उस तरफ जा गिरा जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई।  108 के माध्यम से उसे सीएचसी उदयपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राकेश अगरिया के दो बच्चें हैं, उसका एक 4 साल का पुत्र है तथा 3 माह की एक पुत्री है। राकेश की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।

रामगढ़ रोड में ही सुबह 9 बजे के करीब एक और सडक़ दुर्घटना हुई थी, जिसमें वैन के चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार को चोटे आई थी। उक्त सडक़ में आज 2 सडक़ दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा दो व्यक्ति घायल हंै।


अन्य पोस्ट