बलरामपुर

नियमों का उल्लंघन, 6 वाहनों पर जुर्माना
01-Jul-2022 7:03 PM
नियमों का उल्लंघन, 6 वाहनों पर जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज,1 जुलाई। जिला परिवहन अधिकारी एस.एन लकड़ा के नेतृत्व में पूरे जिले में लगातार नियमानुसार नहीं चलने वाले वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। परिवहन विभाग के द्वारा नेशनल हाईवे 343 में रामानुजगंज के समीप छह वाहनों के द्वारा परिवहन विभाग के नियमानुसार नहीं चलने पर चलानी कार्रवाई करते हुए 51350 रुपए राजस्व की वसूली की गई।

जिला परिवहन अधिकारी एस एन लकड़ा के नेतृत्व में रामानुजगंज के समीप नेशनल हाईवे 343 में बिना परमिट, फिटनेस, बीमा, लाइसेंस के चल रहे छह वाहनों से 51350 राजस्व की वसूली की गई। परिवहन विभाग के द्वारा पूरे जिले में छोटे माल वाहनों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है।

जिला परिवहन अधिकारी ने कहा कि छोटे माल वाहनों पर भी सतत कार्रवाई जारी रहेगी। श्री लकड़ा ने कहा कि लगातार वाहन मालिकों से परिवहन विभाग के नियमानुसार वाहन चलाने की समझाइश दी जा रही है, परंतु जो वाहन समझाइश के बाद भी नियमानुसार नहीं चल रहे हैं, उन पर कार्रवाई की जा रही है।


अन्य पोस्ट