बलरामपुर

राजस्थान में हुई हत्या बर्दाश्त नहीं, फांसी की सजा मिले-पिंटू
30-Jun-2022 8:34 PM
राजस्थान में हुई हत्या बर्दाश्त नहीं, फांसी की सजा मिले-पिंटू

रामानुजगंज, 30 जून। भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी पिंटू रहमान ने राजस्थान के उदयपुर में हुई हत्या की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि समाज में ऐसा कृत्य बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। दोषियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें फांसी की सजा होनी चाहिए।

उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि उदयपुर में जो घटना हुई, वह इस्लाम एवं इंसानियत दोनों के खिलाफ है। जिस प्रकार से हत्या की गई, उसका वीडियो डाला गया, यह उनके विकृत मानसिकता को दर्शाता है। ऐसे विकृत सोच के लोग समाज को दूषित करने का कार्य कर रहे हैं, इन पर सख्ती से कार्रवाई होनी चाहिये। भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी पिंटू रहमान ने दोनों दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है।


अन्य पोस्ट