बलरामपुर

जलभराव से निपटने रामानुजगंज के सभी वार्डों में नालियों की सफाई
30-Jun-2022 8:33 PM
जलभराव से निपटने रामानुजगंज के सभी वार्डों में नालियों की सफाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 30 जून।
नगर पंचायत रामानुजगंज द्वारा वर्षा ऋ तु के पूर्व नगर के वार्ड क्रमांक 1 से 15 तक के सभी नालियों की सफाई तेजी से कराई जा रही है। नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल एवं सीएमओ दीपक एक्का स्वयं उपस्थित होकर आवश्यक दिशा निर्देश देकर नालियों की सफाई करा रहे हैं, ताकि नगर में कहीं भी जलभराव की स्थिति निर्मित न हो एवं नालियों का पानी सडक़ पर न आए।

गौरतलब है कि नगर पंचायत के द्वारा 1 जून से ही चरणबद्ध तरीके से पहले नगर के सभी बड़े नालों की सफाई कराई जा रही है जिसमें भारतीय स्टेट बैंक रोड के नाली सहीत नगर के वार्ड क्रमांक 1 से लेकर 15 तक के सभी प्रमुख छोटे बड़े नालियों की सफाई कराई जा रही है।
 
नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने बताया कि नगर में किसी भी वार्ड में नाली का पानी सडक़ पर न आए साथ ही नाली जाम होने के कारण कहीं भी जलभराव की स्थिति निर्मित न हो इस बात का ध्यान रखते हुए 1 जून से ही बड़े पैमाने पर पूरे नगर के नालियों की सफाई कराई जा रही है।

बरसात में जलभराव की समस्या एवं नाली जाम की समस्या आने की संभावना के मद्देनजर नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल एवं सीएमओ दीपक एकका के द्वारा नगर के वार्डों में घूम-घूमकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया एवं नगर पंचायत की टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस दौरान नगर अध्यक्ष ने वार्डवासियों की समस्याएं भी सुनी।

सीमित सफाई कर्मियों के कारण जा रही है परेशानी
गौरतलब है कि नगर पंचायत रामानुजगंज में विगत 30 वर्षों से सफाई कर्मियों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हो पाई है, जबकि इन 30 वर्षों में नगर पंचायत का क्षेत्र काफी बड़ा है। पहले नगर पंचायत में सफाई कर्मियों की आवश्यकता सिर्फ मध्य वार्ड में होती थी, अब किनारे के वार्डों में भी सफाई कर्मी नियमित रूप से सफाई करते हैं, ऐसे में मात्र 20 से 25 सफाई कर्मियों के होने के कारण सफाई अभियान में परेशानी जा रही है।

सीएमओ दीपक एक्का ने बताया कि बरसात को देखते हुए नगर पंचायत की टीम अलर्ट है जिस वार्ड से नाली जाम की सूचना आती है, तत्काल मौके पर नगर पंचायत की टीम को भेजकर नाली की सफाई कराने की कोशिश की जा रही है।


अन्य पोस्ट