बलरामपुर

नव प्रवेशित स्कूली बच्चों को बांटे नि:शुल्क गणवेश
30-Jun-2022 4:34 PM
नव प्रवेशित स्कूली बच्चों को बांटे नि:शुल्क गणवेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 30 जून।
संसदीय सचिव सह सामरी विधायक चिंतामणि महराज ने मंगलवार को कुसमी विकासखंड के संकुल केंद्र कोरंधा, कुसमी एवं भूलसी संकुल केंद्र में जाकर नव प्रवेशित बच्चों को माथे में तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर उनका अभिनंदन किया। साथ ही बच्चों को नि:शुल्क गणवेश एवं पाठ्य सामाग्री प्रदान किया तथा नव प्रवेशित बच्चों एवं उनके पालकों को उन्हें शिक्षा का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

सर्वप्रथम इस अवसर पर चिंतामणि महाराज सहित, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुसमी अध्यक्ष सह जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा, जनपद पंचायत अध्यक्ष हुमंत सिंह, नगर पंचायत कुसमी अध्यक्ष गोवर्धन राम, एल्डरमैन सुशील दुबे, महामंत्री सनाउल्लाह अंसारी सहित अन्य अतिथियों के द्वारा सर्वप्रथम विद्या की देवी मां सरस्वती की छायाचीत्र पर नारियल व पुष्प अर्पित किया तथा उपस्थित स्कूली बच्चों द्वारा राष्ट्रगीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। अतिथियों के स्वागत में बालिकाओं द्वारा सांकृतिक संगीत प्रस्तुत किया।

इस दौरान विधायक चिंतामणि महराज के द्वारा विद्यालय में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का संदेश वाचन कर सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि दो वर्ष से कोरोना का संकट एवं लॉकडाउन की विषम परिस्थिति के बाद आज शाला का नियमित रूप से संचालन प्रारम्भ हो रहा है। हमारे बच्चे अपना सर्वश्रेष्ठ मार्ग प्रशस्त करेंगे और विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन करेगे।

शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर अधिक अंक लाने वाले छात्र व उनके परिजनों को पुरुस्कार देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उपस्थित विकासखंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया की दूरस्थ अंचल में जहां स्कूल बंद रहने की शिकायत रहती है, वैसे स्कूलों में जाकर निरीक्षण करते हुए व्यवस्था सुधार की जिससे बच्चों की पढ़ाई समय पर हो सके। संस्कृति भाषा में दोहा का उच्चारण कर बच्चों को गुरु तथा माता-पिता का महत्व बताया व स्कूली छात्रों नि:शुल्क साईकल वितरित किया।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुसमी अध्यक्ष सह जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हरिश मिश्रा ने शाला प्रवेशी बच्चों को संबोधित करते हुए रोजाना समय पर स्कूल आने हेतु मार्गदर्शित किया। साथ ही उपस्थित शिक्षको को समय पर स्कूल जाकर बच्चों को पढ़ाने के लिए अपील की गई, जिससे दूर दराज आने वाले आदिवासी सुदूर अंचल के सभी बच्चों को शासन के नियमानुसार अच्छे ढंग से विद्यालय में अध्यापन कराया जा सके।

श्री मिश्रा ने आगे कहा दो वर्ष का समय कोरोना महामारी में बीत गया जिसके चलते बहुत से विकास कार्य नहीं हो पाये है, अब इस समय में सभी विकास कार्य पूरा किया जाएगा। क्षेत्र के विधायक चिंतामणि महाराज क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहते है कभी भी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो आप सभी विधायक से मिल कर अपनी समस्याओं का हल करा सकते है।

जनपद पंचायत अध्यक्ष कुसमी हुमंत सिंह ने उपस्थित सभी बच्चों को संबोधित करते हुए बच्चो को बधाई देते हुए उन्हें प्रतिदिन स्कूल पहुचने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन राम, बीडीसी शोषण खेस, विकास खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र यादव, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र परमार, सभी संकुल के संकुल प्रभारी, जनशिक्षक तथा शिक्षक एवं शिक्षिकाएं सहित ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंच व अभिभावक गण उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट