बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 28 जून। मंगलवार को हाई स्कूल व मा.शाला दलधोवा में संयुक्त रूप से शाला प्रवेश उत्सव विनोद तिवारी विधायक प्रतिनिधि के मुख्य आतिथ्य, विनय सिंह पैकरा जनपद अध्यक्ष जनपद पंचायत बलरामपुर के विशिष्ट आतिथ्य में तथा हिरमानिया देवी की अध्यक्षता में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस कार्यक्रम में अर्जुन यादव उपसरपंच, दधीचि यादव अध्यक्ष एसएमडीसी हाई स्कूल दलधोवा, राजेंद्र प्रसाद यादव एसएमसी अध्यक्ष मा शाला दलधोवा अतिथि के रूप में शामिल हुए। अभिभावक बीरबल यादव, माथुर यादव, महेंद्र यादव मुख्य रूप से शामिल हुए।
अतिथियों ने नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर, लड्डू खिलाकर पुस्तक एवं गणवेश वितरण किया। संकुल प्राचार्य श्याम लाल गुप्ता ने अतिथियों को संकुल शाला अंतर्गत संचालित समस्त विद्यालयों की जानकारी देते हुए शासकीय योजनाओं से अवगत कराया।
मुख्य अतिथि विनोद तिवारी ने बच्चों को शाला प्रवेश की शुभकामनाएं देते हुए अच्छे से पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया। जनपद अध्यक्ष विनय पैंकरा ने बच्चों को शिक्षा के महत्व को बताते हुए उन्हें वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया एवं अपनी ओर से पौधों के संरक्षण हेतु ट्री गार्ड प्रदान किया। कार्यक्रम में राजू नवरंग, हरि यादव, प्रमोद साहू, सत्यनारायण भोई, अरविंद खाखा, मा.शा. के प्रधान पाठक अनिता मिंज, श्री पवन पाटले एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए।