बलरामपुर

विजय दयाराम बलरामपुर रामानुजगंज जिला के नए कलेक्टर
28-Jun-2022 8:00 PM
विजय दयाराम बलरामपुर रामानुजगंज जिला के नए कलेक्टर

रामानुजगंज,28 जून। राज्य शासन के द्वारा बलरामपुर रामानुजगंज जिले के कलेक्टर कुंदन कुमार के स्थान पर अंबिकापुर नगर निगम के कमिश्नर विजय दयाराम को बलरामपुर रामानुजगंज जिला का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया। बलरामपुर रामानुजगंज जिले में 11 माह 10 दिन एसडीएम के रूप में रामानुजगंज में कार्य कर अपनी विशिष्ट पहचान छोड़ चुके हैं।

गौरतलब है कि विजय दयाराम ने 12 अगस्त 2017 को रामानुजनगंज के एसडीएम के रूप में पदभार ग्रहण किया था, वहीं 22 मई 2018 को उनका स्थानांतरण हो गया था। अपने अल्प कार्यकाल में अपने विशिष्ट कार्य शैली का काफी लोकप्रिय हुए थे। राजस्व प्रकरणों के तेजी से निपटारा, अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही एवं युवाओं के लिए व्यामशाला खुलवाने की विशेष पहल की गई थी, जिसकी बहुत सराहना हुई थी।


अन्य पोस्ट