बलरामपुर

विधायक ने हाथी प्रभावितों को दिया मुआवजा
25-Jun-2022 7:03 PM
विधायक ने हाथी प्रभावितों को दिया मुआवजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 25 जून।
वन परिक्षेत्र रामानुजगंज के अंतर्गत जंगली हाथियों द्वारा फसल नुकसानी का मुआवजा भुगतान विधायक बृहस्पत सिंह ने  7 हितग्राहियों को किया।

आज विधायक ने ग्राम महावीरगंज के रामस्वरूप यादव, गंगी यादव, सुदामा यादव, बसराज सिंह, चिनिया के लाल बहादुर सिंह, मितगई की सुभागी देवी सिंह, रामपुर के ईश्वर सिंह को करीब 70 हजार रुपए मुआवजे का वितरण  किया। इस दौरान रेंजर संतोष पांडे सहित वन अमला उपस्थित रहा।


अन्य पोस्ट