बलरामपुर

पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
21-Jun-2022 8:05 PM
पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 21 जून।
बीती रात बिशुनपुर पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। घटना रात 9.15 की है। पिकअप को पुलिस ने कब्जे में कर लिया है।

सूचना पर उदयपुर पुलिस थाना प्रभारी धीरेंद्र नाथ दुबे, उप निरीक्षक समरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। बीती रात हुए सडक़ दुर्घटना में मृत युवक की पहचान हो चुकी है। मृतक उदयपुर थाना क्षेत्र के कवलगिरी निवासी 19 वर्षीय रामदेव पिता लोचन नामक युवक है। उदयपुर पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंपा गया।

दुर्घटना कारित पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 15 डीआर 4582 को उदयपुर पुलिस द्वारा थाने में लाकर खड़ा कर दिया गया है। पिकअप में मिर्ची लोड है जो कि अंबिकापुर से बिलासपुर की ओर जा रहा था।


अन्य पोस्ट