बलरामपुर
कुएं में गिरे भालू व शावक को वन विभाग ने निकाला बाहर
18-Jun-2022 8:15 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर,18 जून। उदयपुर वन परिक्षेत्र के कठमुड़ा जंगल में स्थित कुँए में गिरे भालू व उसके शावक को वन विभाग ने बाहर निकलने में सफलता प्राप्त कर ली है।
दस घंटे से कुएं में गिरे भालू को देशी जुगाड़ सीढ़ी लगाकर, रस्सी व अन्य संसाधन के सहारे बाहर निकाल लिया। जिस कुँए में भालू गिरा है, उसमें जामुन का पेड़ है। आशंका है कि जामुन खाने के चक्कर में दोनों भालू सूखे कुँए में गिरे होंगे।
बचाव अभियान के दौरान रेंजर सपना मुखर्जी, वनपाल दुर्गेश सिंह, वनरक्षक शशिकांत सिंह गिरीश बहादुर सिंह, भरत, अमरनाथ राजवाड़े तथा अन्य लोग सक्रिय रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे