बलरामपुर

एक सूत्रीय मांग को ले 4सौ सफाई कर्मचारी बेमुद्दत हड़ताल पर
17-Jun-2022 8:04 PM
एक सूत्रीय मांग को ले 4सौ सफाई कर्मचारी बेमुद्दत हड़ताल पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,17 जून।
छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में रामचंद्रपुर विकासखंड के करीब 400 सफाई कर्मचारी आज से 1 सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए।

रामचंद्रपुर विकासखंड के सभी सफाई कर्मचारी आज शिव मंदिर परिसर में एकत्रित हुए, जहां सभी ने एक स्वर में कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती, तब तक हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।

संघ के जिला अध्यक्ष श्यामदेव रवि ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के गठन के पूर्व जन घोषणा पत्र में कांग्रेस ने सरकार गठन के 10 दिन के अंदर नियमितीकरण की मांग पूरी करने की बात कही थी परंतु सरकार गठन के 3 साल से अधिक का समय व्यतीत हो गया परंतु अब अभी हमारी मांगों पर सरकार गंभीरता से विचार नहीं करी है जो हमारे हितों के साथ कुठाराघात है।

श्यामदेव रवि ने बताया कि इसके पूर्व जब हम लोगों के द्वारा आंदोलन किया गया था तब छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा हमें बुलाकर हमारी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था, परंतु दो बार कमेटी भी गठित हुआ दो बार बैठक भी हुआ परंतु अभी तक कोई आश्वासन नहीं मिला जिससे हम व्यथित होकर पुन: हड़ताल की राह पर अग्रेषित है।

श्यामदेव रवि ने कहा कि बीते 11 वर्षों से एसटी एससी समाज के लोग ही सफाई कर्मचारी के रूप में 90 प्रतिशत लोग कार्य कर रहे हैं जिन्हें वेतन मात्र 2300 रुपए मिल रहा है। आज के महंगाई के दौर में आजीविका चलाना भी मुश्किल हो रहा है।

इस दौरान सुनीता देवी यादव, मनोज कुमार यादव, देव कुमार रवि, संतोष रवि, चिंता देवी सिंह, राजमणि सिंह किस्मतिया देवी, मनोज कुमार यादव, विनोद कुमार सिंह सहित करीब 400 की संख्या में सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट