बलरामपुर

रामानुजगंज,16 जून। पुलिस ने मोटरसाइकिल सहित 2 चोरीके आरोपियों को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार विपिन कुमार भट्ट (31 वर्ष) थाना सोनहा उत्तरप्रदेश के रहने वाले नगर के वार्ड क्रमांक 9 में स्थित आमंत्रण धर्मशाला में रुके थे, जो अपना मोटरसाइकिल धर्मशाला के बाहर खड़ा किए थे, वहां धर्मशाला में रुके अन्य लोग भी मोटरसाइकिल खड़ा किए थे.
सुबह जब विपिन कुमार उठे तो मोटरसाइकिल गायब मिली तो तत्काल इसकी सूचना थाने में दी. जिसके बाद तत्काल थाना प्रभारी सुषमा सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा एवं आसपास की सीसीटीवी को खंगालने लगा। सीसीटीवी में धुंधला फुटेज आया था, जिसके आधार पर रमेश कुशवाहा (38) वार्ड क्रमांक 5 रामानुजगंज व सूरज सोनी (22) वार्ड क्रमांक 13 रामानुजगंज से पूछताछ की गई तो मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया। वहीं मोटरसाइकिल रमेश कुशवाहा के घर से बरामद की गई।
दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 457,380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश किया गया, जहां से दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।