बलरामपुर

रामानुजगंज,15 जून। विश्व रक्तदाता दिवस पर कईयों की जान बचा चुके आनंद गुप्ता को इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा राजभवन के दरबार हाल में राज्यपाल के हाथों जिले के सर्वश्रेष्ठ रक्तदाता के लिए सम्मानित किया गया, वहीं विश्व रक्तदाता दिवस पर नगर के रक्तदाता समूह के विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत लेखापाल ने 14वीं बार रक्तदान किया।
गौरतलब है कि नगर के आनंद गुप्ता एवं सूर्य प्रताप कुशवाहा के द्वारा विगत कई वर्षों से रक्तदान किया जा रहा है एवं लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। 31 यूनिट तक रक्तदान करने वाले आनंद गुप्ता इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा राजभवन के दरबार हाल में राज्यपाल के हाथों जिले के सर्वश्रेष्ठ रक्तदाता के लिए सम्मानित किया गया, वहीं नगर के रक्तदाता समूह के सूर्य प्रताप कुशवाहा के द्वारा 14वीं बार विश्व जल दिवस के अवसर पर रक्तदान जिला अस्पताल बलरामपुर में किया।