बलरामपुर

ऑटो के आगे का हिस्सा चलते-चलते उठ गया
15-Jun-2022 8:40 PM
ऑटो के आगे का हिस्सा चलते-चलते उठ गया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,15 जून।
आज दोपहर ऑटो चलते-चलते आगे का हिस्सा उठ गया व ड्राइवर हवा में लटक गया, जिसके बाद तत्काल आस-पास के लोग लपक कर ऑटो को पकड़े, जिससे ऑटो पलटने से बच गया। बुधवार दोपहर महामाया मंदिर रोड में ऑटो कराकट सीट लोड करके जा रहा था। इसी दौरान अचानक पीछे वजन अधिक होने के कारण ऑटो के आगे का हिस्सा चलते-चलते उठ गया। देखते के साथ ही संजय केसरी एवं जस्सू केसरी दौडक़र पकड़े, जिससे हादसा होते-होते टला।
 


अन्य पोस्ट