बलरामपुर

विचाराधीन कैदी की तबीयत बिगड़ी, रास्ते में मौत
15-Jun-2022 8:37 PM
विचाराधीन कैदी की तबीयत बिगड़ी, रास्ते में मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,15 जून।
जिला जेल में विचाराधीन कैदी की तबीयत बिगडऩे के बाद स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को भर्ती कराने के लिए लाया जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर डॉक्टरों ने विचाराधीन कैदी को मृत घोषित किया। घटना के बाद जहां रामानुजनगंज थाने में मर्ग कायम किया गया, वहीं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के द्वारा मृत्यु समीक्षा की गई।

 कुसमी के वार्ड क्रमांक 3 निवासी अत्ताउल्लाह अंसारी (22 वर्ष) पर कुसमी थाना के द्वारा धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर 10 जून को जिला जेल प्रवेश कराया गया था। मंगलवार की दोपहर अताउल्लाह का तबीयत बिगडऩे लगा तो उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान ही उसकी मौत हो गई, वहीं डॉक्टरों ने परीक्षण कर 3.50 करीब मृत घोषित किया।

मृतक अत्ताउल्लाह के बड़े भाई मकबूल अलम ने बताया कि कुसमी थाना के द्वारा 8.30 बजे रात में हम लोगों को सूचित किया गया, जिसके बाद हम लोग यहां पहुंचे। मकबूल आलम ने भाई के साथ मारपीट किए जाने का भी आरोप लगाया।मकबूल ने कहा कि सिर पर चोट के निशान लग रहे हैं, जो स्पष्ट बताते हैं कि भाई के साथ मारपीट हुई है।  आज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के द्वारा मृत्यु समीक्षा की गई। घटना पर रामानुजनगंज थाने में मर्ग कायम किया गया।  घटना की सूचना पर एसडीओपी नारद सूर्यवंशी, थाना प्रभारी सुषमा सिंह,एसआई मनोज सिंह सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा।


अन्य पोस्ट