बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,13 जून। बलरामपुर पुलिस के द्वारा जिले में नशा मुक्ति अभियान के तहत 12 से 26 जून तक नशे से आजादी का पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसके तहत रामानुजगंज थाना प्रभारी सुषमा सिंह के नेतृत्व में थाना अंतर्गत विभिन्न साप्ताहिक बाजार में जाकर लोगों को नशा से होने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में जागरूक किया जा रहा है एवं नशे से दूर रहने की सलाह दी जा रही है।
थाना प्रभारी सुषमा सिंह ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हम लोग थाना अंतर्गत गांव गांव में जाकर विभिन्न साप्ताहिक बाजार में लोगों को नशा के दुष्प्रभावों से अवगत करा रहे हैं साथ ही साथ नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने की भी समझाइस दे रहे हैं। साप्ताहिक बाजार में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सुषमा सिंह ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई से लडऩे के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा तभी हम इस अभिशाप को जड़ से खत्म कर सकते हैं नशा शरीर के लिए जहां खतरनाक है वही अपराध का भी मुख्य कारण है। इस दौरान एसआई मनोज सिंह सहित पुलिस के अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
‘उड़ान’ की दी गई जानकारी
बलरामपुर पुलिस द्वारा सूबेदार उप निरीक्षक प्लांटून कमांडर भर्ती की तैयारी हेतु निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है ताकि बलरामपुर जिले के वनांचल एवं ग्रामीण क्षेत्रों के अभ्यर्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें। इसकी भी जानकारी थाना प्रभारी सुषमा सिंह के द्वारा विभिन्न साप्ताहिक बाजार में ग्रामीणों को दी। श्रीमती सिंह ने बताया कि जो भी अभ्यर्थी निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं वह थाने में आकर 20 जून तक अपना रजिस्ट्रेशन फ्री में करा सकते हैं।
आबकारी अधिनियम के तहत 6 पर हुई कार्रवाई
रामानुजगंज साप्ताहिक बाजार के दिन शराब पीकर घूमते कुलदीप राम (30) वार्ड क्रमांक 13 रामानुजगंज, पप्पू कुमार गोड़ (26) बलीगढ़ थाना रमकंडा, जोगेंद्र मरकाम (21) भीतियाही, सुरेंद्र गोड़ बलीगढ़ थाना रमकंडा राजेश्वर बैरागी (35) जशपुर नगर के विरुद्ध शराब पीकर घूमने पर कार्रवाई की गई।