बलरामपुर

तेज गति से चल रहे वाहनों पर रोक लगाने की जरूरत-विकास
13-Jun-2022 8:29 PM
तेज गति से चल रहे वाहनों पर रोक लगाने की जरूरत-विकास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 13 जून।
नगर की सामाजिक संस्था जन चेतना कल्याण मंच के अध्यक्ष विकास दुबे ने अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि नगर के बीच से तीव्र गति से चल रहे वाहनों पर रोक लगाने की आवश्यकता है।

श्री दुबे ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि नगर के अंदर सडक़ पर बेलगाम होकर मालवाहक छोटी गाडिय़ां दौड़ रही हैं, जिससे आए दिन नगर में दुर्घटनाएं भी हो रही है, जिससे नगर के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। समय रहते इन तीव्र गति से चल रहे वाहनों पर रोक लगाया जाए अन्यथा नगर के अंदर लोगों में दुर्घटना की आशंका लगी रहती है।

श्री दुबे ने साथ ही मौखिक रूप से अनुविभागीय अधिकारी को अवगत कराया कि नगर में रात के 8 बजे के बाद भारी वाहनों का आवागमन चालू हो जा रहा है जिसके चलते भी दो घटनाएं की भारी आशंका है क्योंकि आजकल गर्मी का मौसम होने के वजह से चौपाटी से भारत माता चौक तक लोगों की भीड़ रहती है। इस कारण रात 10 बजे के बाद भारी वाहनों का प्रवेश नगर में कराने का आग्रह किया, उसके पूर्व रिंग रोड से ही भारी वाहनों का आवागमन जारी रखने का अनुरोध किया है।


अन्य पोस्ट