बलरामपुर

ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में हादसा, ड्राइवर जख्मी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 12 जून। बिहार के फतेहपुर से चावल लोड कर छत्तीसगढ़ के तिल्दा-नेवरा जा रहा ट्रक एक ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर बिशुनपुर में पेट्रोल पंप से पहले खेत में पलट गया। फंसे ड्राइवर को बाहर निकालकर उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है। ड्राइवर की समझदारी से बड़ा हादसा टल गया।
इस बारे में बात करने पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार को दोपहर करीब 1 बजे थाना उदयपुर की ओर से पानी टैंकर लेकर आ रही ट्रैक्टर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बिशुनपुर बस्ती घुसने वाली सडक़ पर जाने के लिए बिना इंडिकेटर दिए वाहन को मोड़ दिया। पीछे से आ रहा चावल लोड ट्रक के चालक ने अपने जान की परवाह न करते हुए ट्रैक्टर में सवार 4 से 5 लोगों को बचाने के लिए ब्रेक मारा, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया और उसके चारों चक्के ऊपर हो गए।
बिहार निवासी ड्राइवर परमेंद्र गाड़ी के भीतर फंसा रहा, जिसे अन्य वाहन चालकों तथा 112 की टीम द्वारा बाहर निकालकर उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है। ट्रक ड्राइवर की समझदारी से बड़ा हादसा टल गया। घटना में ड्राइवर को हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई हैं।