बलरामपुर

एक दिन पहले सास-ससुर लेने आए थे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,12 जून। आज सुबह नगर के वार्ड क्रमांक 1 की नवविवाहिता ससुराल जाने के लिए सज धजी थी परन्तु घर वालो छुप कर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर एसडीओपी एन के सूर्यवंशी, थाना प्रभारी सुषमा सिंह सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घटना पर मर्ग कायम कर तहसीलदार के समक्ष पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया।
इस संबंध में एसडीओपी एन के सूर्यवंशी ने कहा कि रामानुजगंज थाने में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार नगर के वार्ड क्रमांक 1 की सिमरन की शादी जरवाही वाड्रफनगर में धूमधाम से मनोज पुरी के साथ हुई थी। शादी के बाद सिमरन रामानुजगंज अपने मायके आई थी, शनिवार की शाम सिमरन के सास-ससुर उसे लेने आए थे, रविवार सुबह उसे जाना था, जाने की तैयारी चल रही थी, सिमरन सजधज कर तैयार थी जाने के लिए, इसी दौरान जब घरवाले बाहर में थे, तभी वह कमरे में जाकर बक्सा पर चढक़र साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना पर एसडीओप एन के सूर्यवंशी, थाना प्रभारी सुषमा सिंह एसआई मनोज सिंह, हेड कांस्टेबल रवि मिश्रा सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे। घटना पर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।
शादी के बाद सिमरन अपने ससुराल से दो बार आना-जाना की थी, अभी 15 दिन पहले ससुराल से वापस मायके आई थी। सास-ससुर लेने आए थे, जाने की तैयारी पूरी कर ली गई थी।
पढऩे में होनहार थी सिमरन
सिमरन पढऩे में बहुत होनहार थी। पिछले वर्ष उसने कक्षा दसवीं की परीक्षा में सभी विषय में डिटेंशन मार्क अर्जित किए थे। अभी तक आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। खुदकुशी से पहले उसने अपना सिम कार्ड तोड़ दिया था।